Chhattisgarh State Power Transmission Company Limited
Employee Data for Cashless Medical Scheme
मोर बिजली कंपनी मोबाइल ऐप
•
मोर बिजली कंपनी मोबाइल ऐप के माध्यम से छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कम्पनीज के नियमित एवं सेवानिवृत्त
विद्युत कर्मी (जिनमें पारिवारिक पेंशनर्स तथा एनपीएस पेंशनर्स भी शामिल हैं) एवं उनके पात्र आश्रितों
को अंशदान आधारित अधिकतम चार लाख रूपये तक की कैशलेस चिकित्सा सुविधा प्रदान करने हेतु
सभी हितग्राहियों की जानकारी एकत्र किया जाना है l
•
सभी नियमित एवं पेंशनर्स से अनुरोध है कि वे अपनी और अपने आश्रितों की जानकारी मोर बिजली कंपनी
ऐप के माध्यम से अनिवार्य रूप से दर्ज करें l
•
मोर बिजली कंपनी ऐप में लॉगिन करने के लिए सभी नियमित एवं सेवानिवृत्त विद्युत कर्मी कृपया
छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कम्पनीज के सैप एच आर सिस्टम में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का उपयोग करें l
•
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर न होने की स्थिति में वे अपने व्यक्तिगत मोबाइल नंबर का उपयोग करते हुए लॉगिन
कर सकते हैं तथा इसके पश्चात् कर्मचारी संख्या अथवा सैलरी अकाउंट नंबर के माध्यम से प्रदर्शित
जानकारी की पुष्टि करना होगा l
•
लॉगिन करने के बाद नियमित एवं सेवानिवृत्त विद्युत कर्मी को एप पर उसकी और उसके आश्रितों की
छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कम्पनीज के सैप एच आर सिस्टम में दर्ज जानकारी दिखाई देने लगेगी जिसे संशोधित
किया जा सकता है और नई जानकारी दर्ज की जा सकती है l
•
सभी नियमित एवं सेवानिवृत्त विद्युत कर्मी अपनी और अपने पात्र आश्रितों की सही जानकारी दर्ज करें l
•
सभी नियमित एवं सेवानिवृत्त विद्युत कर्मी अपनी और अपने पात्र आश्रितों की जानकारी दर्ज करने के
बाद केवल एक बार ही संशोधन कर सकते हैं l